22 मार्च को कांग्रेसी करेंगे विधानसभा का घेराव, बनाए ब्लॉक प्रभारी

शिवपुरी। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार की किसान एवं जनविरोधी नीतियोंए जनता से की गई वादाखिलाफी भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्थाए गरीब वर्ग पर हो रहे अन्याय और अत्याचार, अनसुनी का माहौल, आम उपभोक्ताओं का शोषण आदि मुद्दों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर 22 फरवरी 2018 को राजधानी भोपाल में विधानसभा का घेराव किया जावेंगा। जिसमें शिवपुरी जिले के प्रत्येक ब्लॉक से सेंकड़ों कांग्रेसजन, किसान भागीदारी करेंगें।
शिवपुरी जिले से अधिक से अधिक कांग्रेसजन भोपाल पहुंचे इस हेतु जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रत्येक ब्लॉक हेतु ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किए है। यह प्रभारी संबंधित ब्लॉकों में जाकर बैठक लेकर कार्यक्रम की रणनीति बनायेंगे। जिला कांग्रेस प्रवक्ता हरवीर सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सम्बन्धित ब्लॉक प्रभारी अपने-अपने ब्लॉकों के अध्यक्षों से सम्पर्क कर कार्यक्रम सम्पादित करायेंगे और 22 मार्च के विधानसभा घेराव में अधिक से अधिक से कांग्रेसजन भोपाल पहुंचेगे यह सुनिश्चित करेंगे।

आन्दोलन के ब्लाक अध्यक्ष,संयोजक हैं वहीं पीसीसी प्रतिनिधि समन्वयक होंगेए ब्लॉक प्रभारी हेतु शिवपुरी शहर के लिये रमेश शर्मा, प्रगति, संदीप माहेवरी, योगेन्द्र रघुवंशी,शिवपुरी ग्रामीण के लिये जगमोहन सिंह सेंगर, रामभरोसी शर्मा,भूपेन्द्र यादव भोले,पोहरी के लिये रामकुमार शर्मा, रामवीर सिंह यादव, अनिल उत्साही,करैरा के लिये सफदर बेग मिर्जा, वीरेन्द्र शर्मा,रविन्द्र शिवहरे, नरवर के लिये अब्दुल खलील,राकेश गुप्ता, अवतार सिंह गुर्जर, पिछोर के लिये एपीएस चौहान, केएल राय, खनियांधाना के लिये वासित अली, जयकिन केवट, शिवनंदन पडरया, कोलारस के लिये विजय शर्मा, मुन्नालाल कुशवाह,योगेश करारे,बदरवास के लिये राजेन्द्र शर्मा, राकेश जैन आमोल,अनिल शर्मा अन्नी को नियुक्त किया गया है।