
जानकारी के अनुसार आज सुवह एक 16 वर्षीय छात्रा अपने घर से कोंचिंग जा रही थी। तभी कच्ची गली के पास करैरा के रहने वाले सद्दाम पुत्र विसार खान, शिवम पांडेय और एक और नाबालिग युवक ने मिलकर किशोरी का रास्ता रोककर युवती से प्यार का इजहार किया। जब युवती ने इस इजहार से इंकार किया तो तीनों आरोपीयों ने मिलकर किशोरी के साथ गंदी हरकत कर डाली।
किशोरी ने पुलिस को बताया है कि उक्त आरोपी पहले भी कई बार किशोरी के साथ अशलील हरकत करते हुए अशलील कमेंट करते थे। परंतु किशोरी इन्हें नजरअंदाज कर देती थी। परंतु आज तो आरोपीयों ने हद पार करते हुए छेड़छाड़ की बारदात को अंजाम दे डाला।