पोहरी। श्योपुर में 18 फरवरी को विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसे लेकर पोहरी नगर में संघ कार्यकर्ताओं द्वारा गुरूवार को नगर में विशाल बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली को विपिन शर्मा जिला संघ चालक द्वारा झंडी दिखाकर बाइक रैली का शुभारंभ किया गया।
यह बाइक रैली आदर्श विद्यालय प्रांगड़ से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्ग अड्डा वाले हनुमान मंदिर से होते हुए किले के अंदर कटरा मोहल्ला होते हुए पोहरी चौराहे के जय स्तंभ पर रुकी जहां नगर में सभी लोगों को 18 फरवरी श्योपुर चलो को लेकर जागरुकता अभियान चलाया और नगर के सभी लोगो से संपर्क किया गया। जयस्तंभ पर भारत माता की आरती की गई।
कार्यक्रम में आशुतोष जैमनी, हेमंत भार्गव, मनोज रजक, देवीसिंह जादौन, पवन धाकड़, रामू सोनी, अभिषेक शर्मा, संतोष वर्मा, अरविंद धाकड़ सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Social Plugin