शिवपुरी। संत समाज के संरक्षक और महामंडलेश्वर पुरूषोत्तमदास महाराज के सानिध्य में स्थानीय श्री बड़े हनुमान मंदिर पर संत समाज शिवपुरी की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महामंडलेश्वर पुरूषोत्तमदास महाराज ने कहा कि आज संतों के जीवन और उसकी सुरक्षा को लेकर संत समाज लामबंद्ध है।
कुछ स्वार्थी लोगों ने संत बनकर समाज में संतों की छवि को धूमिल किया है लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा, संत समाज शिवपुरी में किसी भी प्रकार के कोई भी संत को तब तक स्वीकार नहीं किया जाएगा जब तक वह संत समाज द्वारा स्वीकार नहीं किया जाए।
इसे लेकर अंचल शिवपुरी में संत समाज के पदाधिकारियों का मनोनयन किया जो अनुकरणीय है। इस संत समाज की बैठक में सर्वानुमति से महामंडलेश्वर पुरूषोत्तमदास महाराज के निर्देशन में संत समाज का अध्यक्ष बजरंगदास महाराज को चुना गया जबकि शेष पदाधिकारियों में सचिव बल्लभदास महाराज, उपाध्यक्ष जयविजय भारती महाराज, कोषाध्यक्ष घनश्यामदास महाराज व कोतवाल लक्ष्मणदास महाराज शामिल है। इन सभी संत समाज के नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान ओमप्रकाश दुबे के यहां किया गया।
Social Plugin