कोलारस। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के तहत गुरुवार रात उपचुनाव के दौरान हुए हुडंदंग में जगतपुर तिराहे पर भिंड विधायक की कार का पीछा कर उसे रोकने तथा गाली-गलौंज, मारपीट कर हवाई फायर करने वाले कांग्रेस के रूद्राक्ष गौड़ व उसके 7-8 साथियों पर पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। पुलिस थाना कोलारस में दर्ज एफआईआर के अनुसार भिण्ड विधायक नरेन्द्र कुशवाह के ड्रायवर सौरभ जैन पुत्र राकेश जैन उम्र 28 वर्ष निवासी नई आवादी भिण्ड ने कोलारस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह भिण्ड विधायक नरेन्द्र के साथ ग्राम खतौरा से चुनाव प्रचार कर वापस अपनी कार क्रमांक एमपी 09 एसआर 1001 से लौट रहे थे। तभी आरोपी कांग्रेस नेता रूद्राक्ष गौड़ उर्फ गोलू निवासी जगतपुर अपने 7-8 साथियों के साथ अपनी कार क्रमांक एमपी 33 जे 7777 से ओवर टेक कर कार रोक ली। गालिया देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर दी।
इसके साथ ही आरोपीयों ने एकराय होकर गाड़ी की तोडफोड़ की तथा हवाई फायर किए। इस मामले की शिकायत पर कोलारस पुलिस ने अपराध क्रमांक 90/18 धारा 341, 323, 294, 506, 147, 336, 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Social Plugin