
बताया जाता है कि युवक ने किशोरी को शांदी का झांसा दिया और अपने मित्र के साथ मिलकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पीडिता ने पुलिस को बताया कि वही दुबारा इमरान अपने मित्र जुनेद खान के साथ आया और दोनो ने मिलकर उसका बारी-बारी से बलात्कार किया। जब पीडिता ने जुनेद से शादी की कही तो उसने शादी से इंकार कर दिया। जिस पर उसने घटनाक्रम के बारे में परिजनों को बताया और थाने में दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज करवाया।