कोलारस। पूर्व केन्द्रीय मंत्री माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया 20 फरवरी मंगलवार को कोलारस विधानसभा में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित कर जनता से सीधे रूबरू होंगे। सांसद सिंधिया 20 फरवरी को सुबह शिवपुरी से प्रस्थान कर कोलारस होते हुए 10:00 बजे भेरो जी की राई उपरांत 10:45 पर किलावनी पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद किलावनी से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे लुकवासा पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे उपरांत 01 बजे बदरवास पहुंचकर बदरवास में आमसभा को संबोधित कर जनता से सीधे रूबरू होंगे।
इसके बाद बदरवास से देहरदा तिराहे से होते हुए 03 बजे रन्नौद पहुंचेंगे जहां आम जनता से रूबरू होकर जनसभा को संबोधित करेंगे , 5 बजे इन्दार तथा 6:30 बजे मेघोना बडा पहुंचकर जनसभा को संबोधित करोंगे इसके बाद सांसद सिंधिया अशोक नगर को प्रस्थान करेगें।
पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का कार्यक्रम
पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया एवं विपक्ष के नेता अजय सिंह जी 20 फ रवरी को कोलारस विधानसभा के विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क एवं सभाओं को संबोधित करेंगे।
विपक्ष के नेता अजय सिंह पडोरा सडक एवं सरजापुर, भटौआ होकर लुकवासा, बदरवास में आयोजित सभाओं में शामिल होगें। वही पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया सरजापुर, बदरवास की सभाओं में शामिल होंगे।
इससे पूर्व 19 फरवरी को माननीय कांतिलाल भूरिया बदरवास के अगरा.सालोन सेक्टर में कुंवरपुर, रामपुरी, मुढेरी, नैनागिर में जनसम्पर्क करेंगे तथा विधायक जयवर्धन सिंह जी 19 फरवरी को बिजरौनी, रन्नौद, अकाझिरी और टीलाकलां में जनसम्पर्क करेंगे। वही विधायक केपी सिंह भी 19 और 20 फरवरी में कोलारस विधानसभा के विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क करेंगे।
Social Plugin