
छात्र नेता सत्यम नायक ने कहा कि सरकार एक और डिजीटल युग की बात कर रही है। देश को केश लैस बनाने की बात करते है,न्यू इंडिया का सपना दिखा रहे है।
देश मेें लाखो युवाओ लाखो रूपए बर्बाद करके मास्टर डिग्री हाासिल करके कुछ करने का सपना देख रहे है। युवा नौकरी के लालयित है,पढे लिखे युवा के पेरेंटस के भी अपने बच्चो को लेकर कुछ सपने है,लेकिन मोदी साहब के एक कथन पकौडा ने इन पढे लिखे लाखो युवाओ के सपने को बर्बाद कर दिया ओर उनके पेरेंटसो की आशाओ पर भी कुठाराघात किया है।
न्यू इंडिया की बात करने वाले मोदी साहब को पकोडा अगर रोजगार लगता है,देश में प्रचलित मास्टर डिग्रीयो को खत्म कर देनी चाहिए। अगर इस देश के युवाओ को पढलिख पकौडे बेचने पढे तो इससे बुरी बात इस देश का भविष्य अंधकार मय है। अगर आगे भी भाजपा के प्रधानमंत्री ऐसे की बेतुके और देश के युवाओ के मोरल डॉउन करते रहे तो वह दिन दूर नही की मोदी सरकार के मंत्री भी आगे पकौडे बेचते नजर आऐंगें।