
जानकारी के अनुसार मृतक अशोक भारद्वाज पुराने बस स्टैण्ड में स्थित गुरूकृपा होटल पर बैटर की नौकरी करता था। वह 6 जनवरी को दोपहर पैदल-पैदल होटल से अपने घर जा रहा था। रास्ते में मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 33 एमई 6770 के चालक गोविंद बाल्मिक ने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मृतक अशोक भारद्वाज में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया जहां दोराने इलाज मृतक अशोक भारद्वाज की मृत्यु हो गई।