
इस सुर्खियों के बाद कांग्रेस ने इस बात की शिकायत चुनाव आयोग से की तो चुनाव आयोग ने मामले को संज्ञान लेकर यशोधरा राजे को तलव किया। परंतु फिर भी यशोधरा राजे नहीं मानी और बीते रोज ग्राम भडौता में मतदाओं को खुलेआम बिजली बापिस लेने की धमकी दे डाली।
बीते रोज यशोधरा राजे सिंधिया की कोलारस के ग्राम भडौता में चुनावी सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा में यशोधरा राजे ने मतदाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि लाईट आ गई। तो ग्रामीणों ने बताया कि हा आ गई। तो यशोधरा ने कहा कि चालू हो गई तो बताया कि हो गई। यशोधरा ने कहा कि स्वर्ग एक दिन में नही बनता। अब लाईट आ गई तो राम राम तो कर लो।
उसके बाद यशोधरा से ग्रामीण महिलाओंं ने एक बोर और रोड़ की मांग की तो यशोधरा राजे ने मतदाओं से कहा कि क्या में लाईट बापिस ले लू। अगर नहीं चाहिए तो। ग्रामीणों ने लाईट बापिस लेने की बात स्वीकार की और कहा कि चाहे तो लाईट वापिस ले लो पर रोड़ बनबा दो।
— Bhopal Samachar (@BhopalSamachar) February 21, 2018