करैरा। करैरा कृषि उपज मंडी के पास वार्ड क्रमांक 12 शंभू दयाल नगर में निवास करने वाले संजय यादव पुत्र गजराज सिंह यादव मंगल- बुध की रात अपने गांव खोआ में सहपरिवार यज्ञ देखने के लिए गए हुए थे। तभी अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोडक़र घर में रखी अलमारी से 20 हजार रुपए नगदी व ब्रीफकेस में रखी 10 साडिय़ां, पीतल के बर्तन, एक खाली सिलेंडर, एक भरा सिलेंडर सहित अन्य सामान की चोर कर ले गए हैं।
घटना के समय घर सूना था। इसी का फायदा उठाकर चोरो ने चोरी को अंजाम दिया। चोरी की सूचना संजय यादव को सुबह लगी जब वह अपने गांव खोआ से वापिस घर आए तो उन्होंने मकान का ताला टूटा हुआ पड़ा था।
जब घर के अंदर गए तो मकान का सामान बिखरा हुआ मिला। जिसमें सूटकेस खुला हुआ, अलमारी टूटी हुई और सिलेंडर गायब पाएं तब उन्होंने फोन पर पुलिस को सूचना की और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर चोरों के खिलाफ कारवाई की गई है।
Social Plugin