
पिछले 13 साल के कार्यकाल में कोलारस को मध्यप्रदेश के नक्शे से विलुप्त मानने वाले शिवराज सिंह चौहान लगातार 10 दौरे कर भाजपा के पक्ष में वोटिंग करने की अपील कर रहे है। बीते रोज भाजपा के पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक के चुनाव फिक्सिंग के बयान के बाद आज यशोधरा राजे का बयान समाने आया है। जिसमें यशोधरा राजे सरेआम मतदाताओं को धमकी दे रही है।
दरअसल मामला कोलारस के पडौरा गांव का है। जहां यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कि अगर आपने भाजपा को बोट नहीं दिए तो फिर देख लेना? हमारी सरकार है हमारा विधायक नही बनाओगें, न तो पानी मिलेगा और न ही पिछडा पन दूर होगा, अगर आप पंजे को वोट दोगें तो हम क्यों... आपको मकान और चूल्हे देंगे। अगर अपने पंजें को वोट देगें तो मे तो आपसे बात नही करने वाली। हमारा मंत्री मंडल भी काम नही करेगा अब देखना आप को है।