चुनावी चर्चा: 25 हजार की ठोकर, सीएम के दनादन दौरे और कांग्रेस हताश

कोलारस। जिले के कोलारस क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर मचे घमाशान में चुनाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बनाम ज्योतिरादित्य सिंधिया हो गया है। इस चुनाव में दोनों ही दल अपने अपने प्रत्याशीओं के लिए बोटरों को बटोरने की हर भरसक कोशिश कर रही है। लेकिन भाजपा के पूरे प्रदेश के मंत्री लगातार कोलारस में डेरे डाले हुए है। जिससे कांग्रेस पूरी तरह से हताश हो गई है। यह हताश इन फोटों में देखने को मिल रही है। 

कोलारस में चुनाव को लेकर कांग्रेस सिर्फ सिंधिया फेक्ट को चुनाव जीतने का रामबाण मान रही है। वही पिछले चुनाव में 25 हजार से हार खाकर बैठी भाजपा इस चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोडना चाह रही है। सत्ताधारी दल के आगे सांसद सिंधिया को छोडकर सभी कांग्रेसी हतोत्साहित हो रहे है। इनकी मासूमियत बया कर रही कि यह चुनाव उनके लिए कठिन डगर है। 

हांलाकि यादव बोटरों और बसपा के बोटरों को अपना मानने बाली कांग्रेस अपनी जीत तय मान रही है। वही भाजपा आदिवासी महिलाओं  1-1 हजार रूपए देने के चलते इन्हें अपने खेमें में मान रही है। अब देखना यह है कि इस चुनाव में ऊंट किस करवट बैठता है। यह समझ से परे है।