शिवपुरी। जिले के कोलारस थानान्तर्गत पड़ोरा तिराहे के नजदीक सुनाज-वीरा मार्ग पर आज सुबह ट्रक और बाइक के बीच हुई भिड़न्त में बाइक पर सवार दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक बिलोकलां और दूसरा सुनाजवीरा का निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलोकलां निवासी अर्जुन पुत्र मोहन पाराशर अपनी पेशन प्रो बाइक से सुनाज वीरा आ रहा था उसके साथ सुनाज वीरा निवासी जगदीश पुत्र रतनलाल पाल उम्र 20 वर्ष था। जैसे ही उनकी बाइक पड़ोरा तिराहे के नजदीक पहुंची वैसे ही सामने से तेजगति से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि घटना स्थल पर ही दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया।
मृतक मजदूरी के लिए जा रहा था
दुर्घटना में मृत अर्जुन पाराशर 22 वर्षीय युवक है और अविवाहित है। वह मजदूरी कर अपनी गुजर-बसर करता है। उसने बाइक हाल ही में खरीदी थी। बताया जाता है कि वह बाइक से मजदूरी के लिए सुनाज वीरा आ रहा था। उसके साथ उसका साथी भी था, लेकिन ट्रक की जोरदार टक्कर से दोनों युवकों की मौत हो गई।
Social Plugin