युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, खोया पर्स लौटाया

करैरा। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के तहत एबी रोड पर बुधवार दोपहर के समय ग्राम पंचायत चिरली के सचिव को सडक़ पर पर्स डला हुआ मिला जिस पर उन्होंने पर्स को उठाया और पर्स मालिक को सूचना देकर थाने जाकर पर्स को पुलिसकर्मियों को दे दिया। 

करैरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत चिरली के सचिव सुनील कुमार अपने गांव दावरभाट से बाइक से मित्र सुरेंद्र लोधी के साथ करैरा जा रहे थे तभी रास्ते में एक पर्स पड़ा मिला। उसको उठाकर देखा तो उसमें एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस एवं जरूरी कागजात एवं 17020 रुपए आदि समान था।

जिस पर पर्स में रखे आधारकार्ड के माध्मय से पता किया तो वह पर्स सचिव सुनील कुमार अपने सरपंच सूरज भानसिंह यादव के पास लेकर करैरा निवास पर पहुंचे तभी सरपंच, सचिव एवं सुरेंद्र तीनों व्यक्ति करैरा थाना पर पहुंचे जहां बीट प्रभारी कमलसिंह बंजारा को जाकर पर्स को सौंद दिया और पर्स मालिक अनिल जाटव को सूचना दी कि उन्होंने थाने में पर्स रखवा दिया है।