शिवपुरी। कोलारस में उपचुनाव होना है और इसके लिए कांग्रेस व बीजेपी के पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी चुन लिए हैं। अब प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वहीं मतदाताओं को रिझाने के लिए नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं जिसके चलते नेता किसी भी हद तक जाने से भी नहीं चूक रहे हैं।
बताया जा रहा है कि हाल ही में मंत्री बनाए गए जालिमसिंह पटेल का कार्यक्रम कोलारस के ग्राम कुटवारा में रखा गया था। इस कार्यक्रम में मतदाताओं को रिझाने व भीड़ इकट्ठा करने के लिए कार्यक्रम के संयोजक ने मंच पर बार-बालाओं को नचवा डाला। हालांकि मंत्री के पहुंचने से पहले ही यह कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया था। इस कार्यक्रम की चर्चा चारों तरफ हो रही है।
— Bhopal Samachar (@BhopalSamachar) February 11, 2018
Social Plugin