शिवपुरी। श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति, शिवपुरी के बैनर तले भूतभावन भोलेनाथ की सवारी मंगलवार 13 फरवरी को नगर के विभिन्न मार्गों से निकलेगी। श्री सिद्धेश्वर महाराज 13 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक गाजे बाजे के साथ भ्रमण पर निकलेंगे।
सवारी मंदिर से शुरू होकर विष्णु मंदिर, नीलगर चौराहा, गुरुद्वारा चौराहा, राजेश्वरी रोड, अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड, सदर बाजार, कस्टम गेट, न्यू ब्लॉक, लक्ष्मी निवास के पासए एबी रोड, माधव चौक होते हुए वापस मंदिर पर पहुंचेगी। सिद्धेश्वर महादेव सेवा समिति शिवपुरी के कार्यालय मंत्री राजेन्द्र गुप्ता ने इस यात्रा में नगरवासियों से शामिल होने की अपील की।
Social Plugin