मण्डी में सरसों चोरी, हंगामा किया तो वापस लौटा दी

शिवपुरी। जिले में कृषि उपज मण्डी शिवपुरी अपनी चोरी के लिए पूरे जिले भर में कुख्यात है। यहां आए दिन कोई न कोई किसान के साथ चोरी की वारदात होती रही है। पकड़े जाने के बाद भी आज भी उक्त चोरों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया। जहां मण्डी में अपनी सरसों बेचने आए एक किसान की चार बोरी सरसों चोरी हो गई। इस बात को लेकर किसान ने जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया। 

जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र कुशवाह निवासी लखनगंवा अपने गांव से सरसों बैचने कृषि उपज मण्डी शिवपुरी में आया हुआ था। उक्त सरसो की बोली लगाने के बाद उक्त सरसों को प्रतीक कुमार के काटें पर बेचा। हम्बालों ने ट्रेक्टर से सरसों को बोरीयों में भरा। किसान का आरोप है कि उक्त हम्बालों ने बोरी भरते समय उक्त सरसों की चार बोरी गायब कर दी। बस फिर क्या था किसान ने मण्डी में ही हंगामा कर दिया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने के बाद व्यापारी ने चोरी गई बोरी बापिस करने की बात कहकर मामले को रफा दफा कर दिया। पुलिस ने प्रकरण प्रमाणित हो जाने के बाद भी दर्ज नहीं किया।