राज्य स्तरीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता 9 से,प्रदेश स्तर की टींमें लेंगी भाग

शिवपुरी। शिवपुरी शहर में पहली बार आगामी 9 से 11 मार्च 2018 तक स्थानीय मोहिनी सागर कॉलोनी खेल मैदान टीवी टावर के नीचे शिवपुरी पर शिवपुरी  शूटिंग बॉल क्लब एवं मध्यप्रदेश शूटिंग बॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में भव्य अखिल भारतीय शूटिंग बॉल डे/नाईट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसमे दूर प्रदेशो की टीमें भाग लेकर इस खेल में अपना प्रदर्शन कर शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में रोमांच पैदा करेगी ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ी इस खेल से प्रभावित होकर इसे  बढ़ावा देने आगे आये, हमारा प्रयास होगा कि बाहर से आने वाली टीमो को हर संभव सहयोग व सुविधा प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए और इस अभिनव प्रयास को मीडिया के सहयोग बिना पूरा कर पाना असमभव है। 

ऐसे आप सभी साथी इस आयोजन के प्रचार प्रसार में सहयोग प्रदान कर प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहभागी बने। उक्त बात कही प्रतियोगिता के मीडिया प्रभार शैलेश पाराशर औऱ एम डी गुर्जर ने जो स्थानीय होटल शुभम पैलेस में आयोजित पत्रकारवार्ता के माध्यम से आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के बारे में पत्रकारों को जानकारी देकर मीडिया को सहभागी बनाने का आह्वन कर रहे थे। 

इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए कमेटी भी बनाई गई है जिसमे अध्यक्ष इंजी.नरेश पाराशर, संयोजक देवी प्रताप सिंह चौहान(गुड्डू), संरक्षक इंजी. आर.एन. सिंह है जबकि कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष संजय अवस्थी, सचिव संतोष जैन, कोषाध्यक्ष कमल सक्सेना, सह सचिव विवेक पाठक, रमाकांत भार्गव, प्रचार सचिव बी. एन. शर्मा, अवनीश मिश्रा और व्यवस्थापक नरेश धाकड़ सहित अन्य सदस्यगण शामिल है। 

होंगे जोरदार मुकाबले ओर मिलेगा पुरुस्कार
अखिल भारतीय शूटिंग बॉल प्रतियोगता में कई जोरदार मुकाबले होंगे जिसमे आने वाली टीमो में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, एम्स, विधर्व देहली, भोपाल और शिवपुरी की टीम शामिल होंगी जिसमे खिलाड़ी अपने बेहतरीन शॉट के द्वारा इस खेल को रोमांचक मुकाबले में तब्दील करेंगे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार के रूप में 25001 रुपए, द्वितीय पुरुस्कार 15001रुपए, तृतीय पुरुस्कार 7001रुपए, चतुर्थ पुरुस्कार 4001 रुपए की राशि नगद सहित शील्ड प्रदान की जाएगी। 

समस्त शूटिंग बॉल के खिलाड़ी प्रशंशको से इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है। यह आयोजन जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री इंजी.आर.एन. सिंह के सेवानिवृत्त अवसर पर आयोजित की गई है।