कोलारस उपचुनाव: 5वां राउंड, बसपा के वोटर्स ने किया चौंकाने वाला फैसला

0
शिवपुरी। कोलारस विधानसभा के पाचवे राउंड की घोषणा हो चुकी है। इसमें कांग्रेस का सबसे ज्यादा बडत मिली है। बताया जा रहा है कि पांचवे राउंड में कांग्रेस को 4523 मत और भाजपा को 3575 मत मिले है। इस राउंड में कांग्रेस 948 वोटो से आगे रही है। कुल मिलाकर 2274 मतो से महेन्द्र सिंह देवेन्द्र सिंह से आगे है। पाचंवे राउंड में ग्राम मोहरा, पूरनखेडी, सिंगराई, गुढा, पनवाडी, जूर और उकावल गांव की ईव्हीएम मशीनो ने पाचवां राउंड उगला है। इन गांवो में दलित समुदाय का वोटर है, और मूल रूप से बसपा का वोटर है इन गांवो में भाजपा के मंत्री लाल सिंह आर्य ने बहुत मेहनत की थी लेकिन नतीजे भाजपा के खिलाफ आए है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!