कोलारस। कोलारस विधानसभा के परिणाम लगातार आ रहे है। इन परिणामो में चौकाने वाली खबरे भी आ रही है। बताया जा रहा है कि कोलारस विधानसभा के पनवारी गांव में सीएम शिवराज सिंह ने सभा ली वहा कुल 539 मत पडे। इन मतो में भाजपा को मात्र 49 ही वोट मिले है और कांग्रेस को 490 वोट मिले है,यह परवारी गांव दलित बाहूल्य वोटरो का गांव है। ऐसे परिणामो से लगता है कि सीएम का जादू केवल सोशल मिडिया में सैल्फी के रूप में ही चला धरातल पर नही।
Social Plugin