चिड़ार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 18 अप्रैल को

शिवपुरी। चिड़ार समाज समिति द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 18 अप्रैल अक्षय तृतीया पर ग्राम रातौर में होगा चिड़ार समाज समिति के अध्यक्ष बच्चूराम रातौर ने बताया कि आज सर्किट हाउस के पास शिव मंदिर प्रांगण में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें निर्णय लिया गया कि वर पक्ष 6100 एवं वधु पक्ष 5100 पांच हजार सौ रूपए पंजीयन शुल्क रखा गया है। 

वर की उम्र 21 वर्ष एवं वधु की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। अन्यथा पंजीयन नहीं किया जाएगा। उम्र का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य अंकसूची या डॉक्टर की प्रमाण पत्र मान्य रहेगा जिन पुत्रियों के माता-पिता का निधन हो चुका है। उन पुत्रियों का विवाह नि:शुल्क कराया जाएगा। गत वर्ष भी समिति द्वारा 5 पुत्रियों का विवाह नि:शुल्क कराया गया था। 

चिड़ार समाज के अध्यक्ष बच्चूराम रातौर वालों ने समाज में सभी लोगों से विनम्र आग्रह किया है कि सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने हेतु तन-मन-धन से सहयोग करें मीटिंग में उपस्थित सदस्य रईस शिक्षक, नाथूराम, लालाराम, बलराम, करनसिंह, महेश, अशोक, चंदन मोन्टू, अमित, श्रीलाल, रामपाल, नक्टूराम, पप्पू पड़ोरा, भरत, प्रकाश पेपर वाले, परमानंद, बालकिशन, रतिराम, बचनलाल, रघुनाथ सिंह, कपूर सिंह, रिकलाल, मुन्नालाल, आदि लोग उपस्थित थे। 

11 मार्च रविवार को होगी होली मिलन समारोह
चिड़ार समाज का होली मिलन समारोह ग्राम रातौर में बड़ी ही धूमधाम तरीके से आयोजित किया जाएगा। उक्त होली मिलन समारोह की जानकारी प्रकाश चिड़ार ने देते हुए बताया कि सभी समाज बन्धु ग्राम रातौर में उपस्थित होकर होली मिलन समारोह के कार्यक्रम को सफल बनायें।