बड़ी खबर: DHFL के भाडें के वसूली वालों से त्रस्त PWD के कर्मचारी ने OFFICE में ही गटका जहर, मौत

0
शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के बजाज कार्यालय के ऊपर स्थिति डीएचएफएल हॉम लोन के कार्यालय में एक कर्मचारी ने जहर गटक लिया। इस घटना के बाद कार्यालय में हडकंप मच गया। आनन-फानन में ऑफिस के कर्मचारीयों ने उक्त युवक की जहर की सूचना डायल 100 को दी। डायल 100 तत्काल उक्त युवक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची। जहां उक्त युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने ग्वालियर रैफर कर दिया। जहां युवक की रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  

जानकारी के अनुसार राजेश पुत्र बंशी लाल ओझा उम्र 48 वर्ष निवासी गणेश कॉलोनी फतेहपुर शिवपुरी में मकान बनाकर रह रहा था। उक्त युवक पीडब्ल्यूडी में कर्मचारी भी है। उक्त युवक ने मकान बनाने के लिए डीएचएफएल से 9 लाख रूपए का कर्जा ले रखा था। जिसे उक्त युवक 9 हजार रूपए की किस्त के रूप में हर माह पटा रहा था। बीते दो माह से उक्त युवक किस्ते चुकता नहीं कर सका। इसी के चलते डीएचएफएल ने उक्त मृतक के चैक लगा दिए। जो बाउंस हो गए। आज उक्त युवक ने डीएचएफएल के कार्यालय में पहुंचकर बाथरूम में जाकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

जिससे युवक की हालात विगडऩे लगी। तत्काल डीएचएफ के कर्मचारीयों ने उक्त मामले की सूचना डायल 100 को दी। डायल 100 ने मौके पर पहुंचकर उक्त युवक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची। जहां गंभीर हालत में डॉक्टरों ने उक्त युवक को ग्वालियर रैफर कर दिया। 

इस मामले में मृतक ने बताया है कि इस कर्जे की वसूली के लिए सलीम, सहजाद, मनोज कुशवाह और प्रदीप सेंगर आए और 50 हजार रूपए मांगने लगे। जब मृतक ने रूपए देने से इंकार किया तो आरोपीयों ने मृतक के साथ मारपीट कर दी। इस बात को लेकर मृतक कार्यालय पहुंचा और जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इस मामले में जब डीएचएफएल के कर्मचारीयों से चर्चा की तो उन्होंने उक्त लोगों के जो नाम सामने आए उन्हें पहचानने से इंकार कर दिया। 

माना जा रहा है कि उक्त लोन की रिकवरी के लिए कंपनी ने किन्हीं प्रायवेट वसूलीकर्ताओं को रखा था। इस मारपीट के परेशान आकर उक्त कर्मचारी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। अब यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा कि क्या कारण रहा। हांलाकि मृतक के परिजन लाश को लेकर पीएम हाउस पहुंच गए है। 

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!