शिवपुरी। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी नित्यानंद(नन्हे) महाराज की पुण्यतिथि पर होने वाला वार्षिक भंडारा परमहंस आश्रम विनेगा पर संपन्न हुआ। जिस पर जिले के सभी आश्रम, मठ एवं मंदिरों के महंत इकट्ठे हुए एवं धार्मिक चर्चा एवं सत्संग का क्रम दिनभर चला।
इसी बीच विभिन्न भजन गायकों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देकर सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भण्डारे के दौरान लाखों भक्तों द्वारा इस दौरान प्रसादी ग्रहण की गई।