आम आदमी पार्टी ने निकाली बदलेंगें मध्यप्रदेश संकल्प यात्रा

0
शिवपुरी। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार की जनवरोधी नीतियों के विरोध में मध्यप्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष आलोक अग्रवाल के निर्देशन में संपूर्ण प्रदेश भर में बदलेंगें मध्यप्रदेश संकल्प यात्रा 2 से 18 तक  निकाली गई है जिसके चलते आमजन को बताया जाएगा कि किस प्रकार से भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर इस प्रदेश को खोखला किया और महज ढकोसली बातें देकर जनता को गुमराह किया।

मप्र में कांग्रेस और भाजपा ने केवल सत्ता भोगने का कार्य किया है और इस सरकार के कुशासन को लेकर आम आदमी पार्टी मप्र में बदलेंगें संकल्प यात्रा के तहत आने वाले विधानसभा चुनाव में आप पार्टी को सशक्त बनाते हुए यह यात्रा निकाली जा रही है जिससे अधिक से अधिक लोगों के बीच जाकर भाजपा-कांग्रेस की नीतियों को बताया जाकर जागरूक किया जाएगा। 

उक्त बात कही आम आदमी पार्टी के नेता एड.पीयूष शर्मा ने जिन्होंने कोलारस के भावी विधानसभा सह प्रभारी नंद कुमार यादव बहादुरा के साथ इस मप्र में बदलेंगें संकल्प यात्रा का शुभारंभ करते हुए कही। इस दौरान यह संकल्प यात्रा कोलारस विधानसभा के ग्राम मोहरा, सिंघारई, राई, बेंहटा, सेसई आदि में पहुंची और लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। स्थानीय लोगों की के समर्थन से यह यात्रा अपने आगे पढ़ावों तक चलती गई जिसमें कई ग्रामों के सैकड़ों लोगों ने यात्रा की आगवानी की और आप पार्टी का साथ देने का संकल्प लिया। बदलेंगें मप्र संकल्प यात्रा के तहत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आप पार्टी के जिला संयोजक व कोलारस विधानसभा प्रभारी एड.पीयूष शर्मा के साथ मिलकर कदम से कदम मिलाया और इस यात्रा को सफल बनाया। 

सह विधानसभा प्रभारियों में रामहेत धाकड़, राजकुमार त्यागी, ईरशाद शाह और क्षेत्रपाल सिंह जाट सहित बनवारी लाल जाटव, इरफान शाह, मोनू बाथम, प्रदीप शर्मा, जगराम मोनू यादव, नारायण शाक्य, गंगाराम बाथम, वीरेन्द्र धाकड़, बालकिशन जोशी, कन्हैयापुरी गोस्वामी मानीपुरा कोलारस, रक्षपाल सिंह जाट बेंहटा, क्षेत्रपाल सिंह जाट, सुघर सिंह यादव सेसई, अंकित सिंह जाट आदि शामिल रहे। 

ऐसे चलेगी यह यात्रा
यह यात्रा मध्य प्रदेश की सभी 230 विधा सभाओं में 4 चरणों में चलेगी पहले 3 चरणों के अंत में हर विधान सभा में किसानी, बिजली और अन्य स्थानीय मुद्दों पर प्रदर्शन किये जायेंगे। 

जिसमें प्रथम चरण 2 जनवरी से 15 जनवरी, प्रदर्शन 18 जनवरी, द्वितीय चरण 22 जनवरी से 4फरवरी, प्रदर्शन 7 फरवरी, तृतीय चरण 11फरवरी से 24 फरवरी, प्रदर्शन 28 फरवरी, चतुर्थ चरण 4 मार्च से 18 मार्च  के बीच चलेगा जिसमे प्रदेश में 7 जोनल सम्मलेन किये जायेंगे जो कि 10 मार्च को रीवा जोन में, 11 मार्च ग्वालियर जोन में, 12 मार्च उज्जैन जोन में, 14 मार्च बुंदेलखंड जोन में, 15 मार्च जबलपुर जोन में 16 मार्च इंदौर जोन में और 18 मार्च को भोपाल जोन में आयोंजित होंगें। 

इस यात्रा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गाँव, मोहल्लों में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे, उन्हें दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी जाएगी और आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार मुक्त मध्य प्रदेश बनाने के संकल्प को बताया जायेगा। पार्टी का लक्ष्य है कि इस यात्रा के अंत तक प्रदेश के सभी बूथों पर हमारा संगठन तैयार हो जायेगा। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!