स्कूली बच्चोंं के शैक्षणिक भ्रमण हेतु विधायक भारती ने बसों को दिखाई हरी झण्डी

शिवपुरी। गत दिवस पोहरी विकासखण्ड अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत कक्षा 10वीं के स्कूली छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा की जानकारी प्रदाय करने के उद्देश्य से शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम संपन्न हुआ। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को पॉलीटेक्निक महाविद्यालय तथा जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई। 

इस कार्यक्रम में बैराड, गोवर्धन, गाजीगढ, उत्कृष्ट पोहरी सहित पोहरी विकासखण्ड के शासकीय विद्यालयों के 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को सम्मलित किया गया। जिसमें उक्त सभी विद्यालयों से कुल 250 छात्रों सम्मलित हुए।

शैक्षणिक भ्रमण हेतु विकासखण्ड से विभिन्न स्कूलों के वाहनों को शासकीय मॉडल स्कूल पोहरी में एकत्रित किया गया, जहां क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद भारती ने बच्चों को संबोधित कर शैक्षणिक भ्रमण की जानकारी दी तथा बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मॉडल स्कूल के प्राचार्य एमके शर्मा, बैराड उ.मा.वि. की प्राचार्य श्रीमती अर्चना शर्मा, अन्य शिक्षकगण, विधायक प्रतिनिधि विनोद कुमान जैन एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।