शिवपुरी। आज पूरा विश्व नव बर्ष 2018 का बड़ी धूम धाम से स्वागत कर रहा है। वही आज पूरे जिले भर में क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिन पर कांग्रेसीयों ने अपने अपने तरीके से मनाकर सांसद सिधिंया की दीर्घायु की कामना की। इसके चलते आज कांग्रेस के कार्यकर्ता सत्यम नायक और मित्र मंण्डली के साथ हाथीखाने के चीते शिवम सिंह सेंगर मित्र मण्डल ने रक्त दान कर सांसद सिधिंया का जन्मदिन मनाया।
सत्यम नायक ने बताया कि श्रीमंत महाराज साहब उनके प्रेरणा स्त्रोत है। इसलिए उन्होंने रक्तदान करने का निर्णय लिया सत्यम नायक कैलाशवासी माधव राव सिंधिया जी की पुण्यतिथि पर नेत्रदान भी कर चुके हैं। इस दौरान सत्यम नायक के साथ अंकित चतुर्वेदी,लव तिवारी,नितिन भार्गव,अमित मिश्रा,महेंद्र पाराशर ,हुकुम कुशवाह एवं समस्त युवाओ ने भी किया रक्तदान किया।
Social Plugin