शिवपुरी। ग्रामीण बैंक, समाज सेवा समिति का नि:शुल्क नाक, कान, गला शिविर कल्याणी धर्मशाला मे 7 जनवरी रविवार को आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में ग्वालियर ग्लोबल स्पेशलिटी हॉस्पीटल के प्रसिद्ध नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉ. हरिओम शर्मा मरीजों का परीक्षण कर चिकित्सकीय सलाह देंगे। ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति के समन्वयक एसकेएस चौहान नें जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में मरीजों का परीक्षण करने वाले डॉ. हरिओम शर्मा विकृत कानों को सही आकार में लाने के लिये एवं सुनने की शक्ति को फिर से प्रदान करने में विशेषज्ञ हैं।
उनसे नाक, कान, गला से संबंधित थाईराईड, पैरोटिड और गर्दन की गठान, नाक, कान, गला, सांस नली की जांच, नाक और कान को प्लास्टिक सर्जरी के द्वारा बेहतर बनाने की सलाह, नाक की एलर्जी, नवजात शिशुओं को सुनाई न देना, चक्कर एवं सिरदर्द, आवाज को अच्छा करने का परामर्श, सिर, गर्दन और गले के कैंसर का परीक्षण, सुनाई देने की जांच, कान के पर्दे, नाक की हड्डी, गला एवं साइनस आदि की सलाह ली जा सकती है। 
शिविर का शुभारंभ 7 जनवरी को सुबह 10 बजे से होगा। इसके साथ ही, बॉडी स्कैनर मशीन द्वारा बॉडी चैकअप भी किया जाएगा जिसमें बीएमआईएसआर, बॉडी फेट विसरल फेट, बॉडी वेट, बॉडी एज, बॉडी वाटर लेबिल, वोन मास की जांच नि:शुल्क की जाएगी।