
पीडि़त विकास पुत्र गोपालदास, बृजमोहन पुत्र द्वारिकाप्रसाद, विक्की गोयल, अनीता सोनी, आशू भोला, सोनू परिहार, सुनील अग्रवाल, धर्मेंद्र परिहार ने कलेक्ट्रेट मेें जनसुनवाई में पहुंचकर शिकायती आवेदन देते हुए अपर कलेक्टर श्री रोहतगी को बताया कि गोविंद हार्डवेयर के संचालक गोविंद्र अग्रवाल और रविंद्र गोयल ने जमीन विक्रेताओं दीपक पुत्र घनश्याम दास, दीपेश पुत्र रामेश्वरदास, दीनदयाल पुत्र चतुर्भुज गोयल, गंगाधर पुत्र हरिशंकर, कुसुम पत्नि बाबूलाल गुप्ता, पीयूष शर्मा, ब्रजेश अग्रवाल, गिर्राज पुत्र मोतीलाल ओझा निवासी शिवपुरी को कब्जा दिला दिया था, लेकिन दलालों के मन में अब बेईमानी आ गई है और अब उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री कराने से मना कर दिया है और जब उनसे रूपयों की मांग की जाती है तो दोनों दलाल उनके साथ गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हैं।