बैराड़ में दिखा टाइगर, खेत छोडक़र भागे किसान

बैराड़। जिले के बैराड़ नगर पंचायत के तहत आने वाली बैराड़ गांव में टाइगर की सूचना से दहशत फैल गई। वहीं खेत पर काम कर रहे किसान भी खेत छोडक़र घर पर आ गए। जिसके बाद वन विभाग व पुलिस को सूचना दी। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर सर्चिंग की, लेकिन कुछ नहीं मिला। 

ग्रामीण प्रताप व्यास ने बताया कि जब वह अपने खेत पर था उसी समय सरसों की फसल में से निकलकर धारीदार जानवर निकला जो शेर जैसा दिख रहा था जिसे देखकर वह भाग गया। वहीं उसने टाइगर होने की बात ग्रामीणों व खेत पर काम कर रहे लोगों को दी जिस पर ग्रामीण खेत छोडक़र घर में आ गए। 

घर आने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस व वन विभाग की टीम को सूचना दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर बैराज माता मंदिर की साइड रोड सहित आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग की लेकिन कुछ नहीं मिला। थाना प्रभारी ओपी आर्य व डिप्टी रेंजर अजय पंचवेदी ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी जिस पर सर्चिंग की तो कुछ नहीं मिला। ग्रामीणों ने जो हुलिया बताया है उससे शेर होने की पुष्टि नहीं होती वह तेंदुआ लग रहा है।