शिवपुरी। भौंती थाना पुलिस ने ग्राम पिपारा की रहने वाले एक किशोरी के साथ सामूहिक बतात्कार करने वाले तीसरे आरोपी को पुलिस ने मुंबई से पकड़ा। यहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार उसे जेल भेज दिया। थाना प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि पिछले तीन महीने पहले ग्राम पिपरा की रहने वाली एक किशोरी को गांव के ही तीन युवक अपने साथ ले गए थे। यहां युवकों ने किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार किया और कई स्थान बदले, इस बीच जब किशोरी ने भागने का प्रयास किया तो उसे तेजाब से भी जला दिया।
मामले में किशोरी के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी जिस पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जब किशोरी की तलाश की तो उन्होंने किशोरी को बरामद किया साथ ही मामले के दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और एक आरोपी अंकित लोधी फरार हो गया।
बीते रोज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सामूहिक बलात्कार का तीसरा आरोपी अंकित लोधी मुंबई में है जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मुंबई पहुंची और वहां से आरोपी को गिर तार कर लिया। आरोपी मुंबई में मजदूरी में रहकर मजदूरी का काम कर रहा था।
Social Plugin