बदरवास में सरकारी कॉलेज के आदेश जारी, सुरेन्द्र शर्मा ने जताया आभार

भोपाल। कोलारस उपचुनाव का बदरवास को फायदा मिला है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की 20 साल पुरानी मांग पूरी हो गई। बदरवास में सरकारी कॉलेज खोले जाने की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। आने वाले शिक्षा सत्र से कॉलेज का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया है। 

बता दें कि बदरवास में सरकारी कॉलेज की मांग को लेकर एबीवीपी 20 सालों से कोशिश कर रही थी। भाजपा के सुरेन्द्र शर्मा उस समय एबीवीपी के जिला संयोजक थे। बदरवास के छात्र नेता गोविंद अवस्थी एवं उनके साथी छात्रों ने इस मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन भी किए। समय के बाद काफी कुछ बदला, गोविंद अवस्थी शासकीय सेवा में चले गए और सुरेन्द्र शर्मा भाजपा में सक्रिय हो गए लेकिन बदरवास में कॉलेज की मांग लगातार जारी रही। 

पिछले दिनों सुरेन्द्र शर्मा ने सीएम शिवराज सिंह को इसके लिए पत्र लिखा था। इससे पहले गोविंद अवस्थी ने एक प्रतिनिधि दल के साथ सीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। उच्च शिक्षा विभाग ने आज इस मांग को पूरा करते हुए प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है।