बैराड़। जिले की बैराड़ नगर पंचायत में इन दिनों प्रधानमंत्री आवासीय कुटीर अधिकारियों के लिए कमाई का जरिया बन गई है। क्योंकि यहां पात्र हितग्राहियों को तो योजना का लाभ मिल नहीं पा रहा हैं, लेकिन अपात्र व्यक्तियों को अवैध तरीके से कुटीर प्रदाय करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। अपात्र एवम संपन्न लोगों को प्रधानमंत्री आवासीय कुटीर में अपात्र लोगों की सूची जारी कर दी गई है।
नगर पंचायत बैराड में शासन द्वारा गरीब एवं आवासहीन हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवासीय कुटीर के प्रमाण पत्र तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी पोहरी द्वारा जारी किए गए थे किंतु राजस्व अधिकारियों एवं तत्कालीन हल्का पटवारियों द्वारा पात्र हितग्राहियों जिनके पास पूर्व से प्रधानमंत्री आवासीय प्रमाण पत्र हैं उन्हें निरस्त कर अपात्र लोगों जिनके पास पूर्व से पक्के मकान हैं एवम संपन्न हैं उनके नाम जोड़ दिए गए जबकि जो पूर्व से पात्र हितग्राही थे वह आज भी टपरिया एवं कच्ची पाटोरों में निवास करने को मजबूर हैं। ऐसे प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना कैसे पूरा हो सकेगा।
आज दिनांक को पीडि़त पूर्व से पात्र हितग्राही माखन सिंह धाकड़ ब्लॉक अध्यक्ष राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति ब्लॉक पोहरी एवं नगर परिषद बैराड़ के उपाध्यक्ष हर्षवर्धन व्यास व पार्षद सुखिया सेन, पार्षद विद्या देवी बाथम,हाकिम सेन,विनोद बाथम एवं अन्य लोग पीडि़त हितग्राहियों के साथ स्ष्ठरू पोहरी मुकेश सिंह को ज्ञापन देने पहुंचे ज्ञापन में मांग की गई कि पूर्व में स्ष्ठ मुकेश सिंह द्वारा जिन हितग्राहियों को प्रमाण पत्र जारी किए गए थे।
उन्हें आवास मुहिम का लाभ दिया जाए और अपात्र हितग्राहियों के नाम काटकर भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए अगर भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच नही की गई और पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला तो पीडि़त हितग्राही आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इसकी जांच में वर्तमान में नगर पंचायत क्षेत्र में स्थानीय पटवारी पदस्थ है।
इस कारण उक्त पटवारियों द्वारा स्थानीय होने के नाते भाई भतीजावाद में एवं स्थानीय अपने चहेतों को लाभ दिलाने के फेर में पात्र व्यक्तियों के साथ अपात्रता कर रहे हैं उक्त पूर्व सूची की जांच किसी वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में होनी चाहिए ना की पटवारियों की संरेख में । इस मौके पर राष्ट्रीय भ्रष्टचार उन्मूलन समीति के ब्लॉक अध्यक्ष माखन सिंह धाकड,ब्लॉक उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चिडार,सचिव केदार सिंह यादव,सचिव सुनील शर्मा,मेंम्वर भंवर पाल,अजमेर प्रजापति,महेश सैन,सुरेश बघेल,लल्ली पाल,लाखन सिंह पाल,अंकेश परिहार,संतोष प्रजापति सहित सैंकडो पीडित हितग्राही उपस्तिथ थे।
Social Plugin