अपहरण एवं डकैती में फरार आरोपी को पुलिस ने दबोचा

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे एवं अति. पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के निर्देशन में एवं एसडीओपी जीडी शर्मा के मार्गदर्शन में सुभाषपुरा थाना पुलिस टीम द्वारा दो दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद पिछले आठ वर्ष से अपहरण एवं डकैती के मामले में फरार आरोपी धर्मेन्द्र भदौरिया पुत्र रामप्रकाश भदौरिया उम्र 45 वर्ष नवासी ग्राम भवेड़ थाना सुभाषपुरा को उसी के गांव से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 

आरोपी धर्मेन्द्र की पिछले आठ वर्ष से पुलिस को तलाश थी। बताया जा रहा है कि आरोपी के विरूद्ध मप्र के कई थानों में अपहरण एवं डकैती के प्रकरण पंजीबद्ध हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सुभाषपुरा सुरेन्द्र सिंह यादव सहित सउनि राधाकृष्ण सदर, प्रआ राकेश बहादुर सिंह, नरेन्द्र कुमार पांडे, आर पदम चंद्र मांझी, राजेश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही। 

थाना प्रभारी सुभाषपुरा सुरेन्द्र सिंह यादव कि वर्ष 2009 में आरोपी धर्मेन्द्र भदौरिया ने अपने अन्य 6-7 साथियों के साथ मिलकर थाना अटेर जिला भिण्ड में अपहरण एवं डकैती की घटना को अंजाम दिया था जिस पर से पुलिस थाना अटेर में अपराध क्र. 42/09 धारा 364, 365 भादवि एवं 11,13 एमपीडीपीके एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया था। तभी से उक्त आरोपी फरार हैं। माननीय न्यायालय प्रभाकांत शुक्ल विशेष न्यायाधीश भिण्ड द्वारा आरोपी धर्मेन्द्र भदौरिया की गिरफ्तारी का वारंट शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को भेजा गया जिसकी तलाश सुभाषपुरा पुलिस द्वारा लगतार की जा रही थी।