ग्वालियर बायपास पर बनेंगे सिंध के पानी के चार चैंबर, अतिक्रमण के लिए खिची लाइनिंग

शिवपुरी। शहर में एक बार फिर अतिक्रमण विरोध मुहिम का आगाज होता दिखाई दे रहा है। आज ग्वालियर वायपास क्षेत्र में प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने तमाम इलाके की नापझोंक कर डाली। इस दौरान दुकानदारों में भारी हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई। दरअसल यह नापतौल सिंध जलावर्धन योजना के पाइप बिछाई और चैंबर निर्माण के मद्देनजर की गई।

नगर पालिका के अधिकारियों का कहना है ग्वालियर बायपास क्षेत्र में सिंध के पानी के लिए चार चैंबरों का निर्माण करना है जिसके लिए काफी स्पेस की जरूरत होगी। इसी निर्माण कार्य के दृष्टिगत आज प्रशासन ने स्थान चिन्हित कर लाइनिंग कर डाली। ग्वालियर वायपास क्षेत्र में चैंबर निर्माण और लाइन बिछाई के मार्ग में जो भी रुकावटें आयेंगी उन्हें स ती से हटाया गया। 

इस क्षेत्र में की गई मार्किंग के दौरान एसडीएम रुपेश उपाध्याय, नगर पालिका के जल प्रभारी एस.के. मिश्रा, कोतवाली टीआई संजय मिश्रा सहित पुलिस बल मौजूद था। इस क्षेत्र में मौजूद दुकानदारों को प्रशासन ने नोटिस थमाकर दो दिन की मोहलत ली है इसके उपरांत प्रशासन यहाँ कार्यवाही करेगा।