भोपाल। चित्रकूट उपचुनाव में मिली हार से सतर्क भाजपा अभी से मुंगावली और कोलारस उपचुनाव की तैयारियों में लग गई है। प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत प्रदेश सरकार के तीन मंत्री और संगठन के दिग्गज नेताओं को कोलारस जीतने की जिम्मेदारी दी गई है। सीएम की मौजूदगी में दो दिन पहले हुई इलेक्शन सेल की बैठक में मुंगावली और कोलारस चुनाव को लेकर चार-चार मंत्रियों की समिति गठित की थी। कोलारस के लिए गठित समिति में मंत्री उमाशंकर गुप्ता, विश्वास सारंग, रूस्तम सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा को रखा गया है।
भाजपा विधायक दल की बैठक कल
भाजपा विधायक दल की बैठक कल शुक्रवार शाम सीएम हाउस में आयोजित की गई है। इस बैठक में 27 नवंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र की तैयारियों समेत कोलारस और मुंगावली में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा बैठक में 19 दिसम्बर से शुरू हो रही एकात्म यात्रा का विवरण भी विधायकों को दिया जा सकता है। अमूमन विधायक दल की बैठक विधानसभा सत्र शुरू होने के एक या दो दिन पहले बुलाई जाती है पर इस बार अचानक बैठक बुलाए जाने से विधायक खुद आश्चर्य में हैं।
24 को सिंधिया की सभा
इधर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोलारस में सक्रिय होने जा रहे हैं। वे 24 नवम्बर को कोलारस में सभा करेंगे। सिंधिया यहां पर किसान स्वाभिमान यात्रा एवं आक्रोश रैली करेंगे।