पिछोर। जिले के पिछोर अनुविभाग के पुलिस थाना मायापुर में एक नाबालिग युवती के साथ आरोपी युवक ने नाबालिग किशोरी के साथ डट्री टच करने का मामला प्रकाश में आया है। इस बात की शिकायत पीडित युवती ने मायापुर थाना में की। जहां पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना मायापुर में फरियादी पिता राजाराम ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग युवती घर पर ही मौजूद थी। तभी पिता राजाराम किसी काम से घर से बाहर गए और जब वह लौटकर आए तो पता चला कि उनकी 15 वर्षीय युवती के साथ एक आरोपी शेरा यादव ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया।
इस घटना के बारे में युवती ने पूरा वाक्या पिता को कह सुनाया और बाद में पुलिस थाना मायापुर पहुंचकर आरोपी शेर यादव निवासी ग्राम पचराई के विरूद्ध अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर प्रकरण पंजीबद्ध कराया और बताया कि आरोपी शेरा यादव ने किशोरी का हाथ पकडक़र उसके साथ बुरा काम करने का प्रयास किया। जब किशोरी नहीं मानी तो उसने जान से मारने की धमकी दी।
लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका और भाग गया। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 354,323,506 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।
