स्टांप वेंडरों का नया कारनामा,किसी के नाम लाईंसेंस, कोई और बेच रहा है | SAMACHAR NEWS

0
शिवपुरी। वैसे तो जिला रजिस्ट्रार अभी हाल ही में साढ़े तीन करोड़ रूपए का स्टांप ड्यूटी घोटाले को लेकर सुर्खिया बटौरी थी। उसके बाबजूद आज फिर स्टांप बेंडरों की मनमानी का एक और कारनामा सामने आया है। जिला मुख्यालय पर भू-माफियाओं द्वारा स्टाम्प बेंडरों के जरिए ग्रामीण इलाके के भोले भाले लोगों को ठगा जा रहा है स्थिति यह है कि इसके लिए भू-माफियाओं ने स्टाम्प वेंडरों का सहारा लिया है और स्टाम्प बेंडर पैसे कमाने की चाह में कोई भी नियम विरूद्ध काम करने में पीछे नहीं रह रहे हैं।

खासबात यह है कि कोषालय से स्टाम्प जिस स्टाम्प बेंडर को जारी हुए हैं उसके स्थान पर स्टाम्प बेचने वाला बेंडर दूसरा है। ऐसा ही एक मामला शिवपुरी विकासखंड के ग्राम सेमरी का सामने आया है जिसमें एक महिला और युवक के नाम पर फर्जी तरीके से खुद के दस्तखत कर भू-माफियाओं ने पैसों का अनुबंध कर लिया और अब महिला पर अनैतिक कार्य के लिए दवाब बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं इस मामले में अब महिला की फरियाद भी कोई प्रशासनिक अफसर नहीं सुन रहा है। जबकि पीडित महिला प्रमाणित दस्तावेज लेकर जनसुनवाई, एसपी, कलेक्टर व डीजीपी सहित मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव तक आवेदन देकर गुहार लगा चुकी है।

इस तरह  स्टाम्प बेंडरों ने किया कारनामा
जिला कोषालय से 18 मार्च 2013 को स्टाम्प बेंडर मनोज शर्मा के नाम से स्टाम्प जारी किए गए थे। लेकिन दूसरे स्टाम्प बेंडर सतीश कुमार अग्रवाल लायसेंस क्रमांक 14 द्वारा इन स्टाम्पों को भू-माफियाओं को बेचा गया।

पीडित ऊषा कुशवाह का कहना है कि इन स्टाम्पों का स्टाम्प बेंडरों के जरिए दुरूपयोग किया गया और फर्जी आईडी और फर्जी हस्ताक्षर कर भू-माफिया देवीप्रताप सिंह चौहान निवासी महावीर नगर व एक अन्य माफिया द्वारा  उसकों लाखों रुपए उधार दिए जाने का अनुबंध तैयार कर लिया। अब महिला पर अनुचित दबाव बनाकर उसे ब्लैक मेल किया जा रहा है।

आरटीआई में उजागर हुआ मामला
पीडित महिला व युवक का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में जिला कोषालय में सूचना के अधिकार के तहत आवेदन किया था। जिसमें स्टाम्पों से संबंधित स्टाम्प बेंडरों के विषय में जानकारी मांगी गई थी। इस जानकारी से खुलासा हुआ कि महिला ऊषा कुशवाह और उसके देवर के नाम पर जो स्टाम्प मनोज शर्मा बेंडर को जारी हुए थे।

उनका  दूसरे स्टाम्प बेंडर सतीश अग्रवाल द्वारा भू-माफिायाओं को बेचकर दुरूपयोग किया गया। मोटे मुनाफे के फेर में स्टाम्प बेंडर-माफियाओं से मिल गए और स्टाम्प बेंडरों के जरिए महिला के नाम से फर्जी अनुबंध कर अब महिला व युवक को झूठे केस में फसाने का अनुचित दबाव बनाया जा रहा है। जबकि पीडि़त महिला का कहना है कि उसका इस अनुबंध से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है।

इनका कहना है-
स्टांप बेंडरों के द्वारा जारी किसी को बेचे किसी ने वाले मामले में स्टांप बेंडर को नोटिस जारी कर दिया है। जबाव के बाद कार्रवाई की जाएगी।
ओपी अम्ब, जिला पंजीयक अधिकारी शिवपुरी।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!