
इसी बीच दीपावली का कुछ सामान लेने के लिए रामबती ग्राम रातौर में विष्णु की दुकान के सामने से सामान की खरीददारी कर घर के लिए गुजर रही थी। तभी उसे आरोपी बाईक चालक नरेश पुत्र दौलत सिंह धाकड़ निवासी ग्राम रातौर ने वाहन को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे रामबती के हाथ-पैर व अन्य जगह चोट आई है।
वहीं बाईक चालक नरेश धाकड़ मौके से दुर्घटना को अंजाम देकर भाग गया। बाद में पत्नि को साथ लेकर पति दीवान सिह कोतवाली पहुंचा और यहां आरोपी बाईक चालक के विरूद्ध धारा 279,337 के तहत मामला मामला पंजीबद्ध करा दिया।