
जानकारी के अनुसार ग्राम साखनौर में स्थित जैन मंदिर की रात्रि के समय आरती करने के पश्चात मंदिर के पुजारी मंदिर के गर्भगृह का दरवाजा लगाकर चले गए थे। बताया जाता है कि मंदिर के पुजारी अपने परिवार के साथ मंदिर परिसर में बने मकान में निवास करते हैं और प्रतिदिन की तरह वह मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला लगाकर सोने के लिए चले गए। इसी दौरान रात्रि में कोई चोर मंदिर में घुसकर मंदिर में प्रवेश कर गया। जहां चोर ने गर्भगृह में प्रवेश के दो दरवाजों में से एक दरवाजे को खोल दिया और दूसरे दरवाजे की अंदर से कुंदी लगा दी। इसके बाद चोर ने मंदिर में रखी दो मूर्तियां उठा ली और अन्य सामान तितर-बितर कर दिया और वहां से भाग गया।
आज सुबह मंदिर के पुजारी पूजा करने वहां पहुंचे तो मंदिर का पहला दरवाजे का ताला खोला और उसके बाद जब दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो वह नहीं खुल सका। जिस पर उन्होंने दूसरे दरवाजे पर जाकर देखा तो वह खुला पड़ा। जिससे वह समझ गए कि मंदिर में किसी ने प्रवेश किया है जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो वहां सामान बिखरा हुआ पड़ा था और वहां रखी भगवान की मूर्तियां गायब थी। तुरंत ही पुजारी ने घटना की जानकारी समाज बंधुओं को दी और इसके बाद यह सूचना पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंच गई।