
उसके बाबजूद भी नगर पालिका और पीडव्ल्यूडी के अधिकारीयों के कानों पर जू नहीं रेंग रही। उक्त अधिकारी किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। यहां बताना होगा कि राजधानी में रोड़ पर हुए गढ्ढेे में दुर्घटनाग्रस्त हुई एक महिला ने रोड़ के ठेकेदार पर मामला दर्ज करा दिया है।
परंतु यहां तो हर रोड़ की हालात नपा के सामने है लेकिन कोई इस और ध्यान देना तक मुनासिब समझता। हांलाकि इस हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।