विभिन्न मांगो को लेकर साक्षरता प्रेरकों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा

शिवपुरी। साक्षरता प्रेरकों ने आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्ट्रर को सौंपा। ज्ञापन मे विभिन्न मांगो का हावाला देते हुए उन्हें पूरा करने की मांग की गई है। डिप्टी कलेक्टर ने ज्ञापन लेते हुए साक्षरता प्रेरकों को आश्वस्त किया कि वह उनकीं मांगो को शासन तक पहुंचा देंगे। ज्ञापन में साक्षरता प्रेरकों ने बताया कि केन्द्र व सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी भारत साक्षर मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत लोक शिक्षा केन्द्र पर एक महिला और पुरूष संविदा प्रेरकों की नियुक्ति वर्ष 2012-13 में की गई थी। जिन्हें मानदेय के रूप में प्रतिमाह दो हजार रूपये दिया जा रहा है और इतने कम मानदेय में एक प्रेरक अपने परिवार का भरण-पोषण करने में असमर्थ है।

जबकि साक्षरता प्रेरक सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं जैसे जन-धन, अटल पेंशन, प्रधानमंत्री जीवन बीमा और बीएलओ कार्य, बीआर सर्वक्षेण कार्य, मतदाता जागरूकता कार्य, प्रधानमंत्री उज्जवाला योजना, स्वच्छ भारत मिशन अदि कार्यो को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। 

अपनी मांगो का जिक्र करते हुए। ज्ञापन मे कहा गया है कि साक्षरता प्रेरकों का वेतन बढ़ाकर उन्हें स्थाई किया जाये। आगामी साक्षरता कार्यक्रम में समस्त प्रेरकों की भूमिका शत-प्रतिशत रखी जाए। प्राथमिक स्तर से लेकर हाई स्तर तक गैर शैक्षिणक कार्य प्रेरकों द्वारा कराया जाए एवं महा पंचायत बुलाई जाए। संविदा प्रेरको को डीएलइएड कराया जाए।