
जानकारी के अनुसार थाना पिछोर पुलिस ने आरोपी विवेक लोधी पुत्र मानसिंह लोधी निवासी छिरवाहा को पकड़ा और इसके पास से शराब 34 क्वार्टर एवं बीयर 12 शराब ठेकेदार हरी सिंह शिवहरे की दुकान से खरीदना बताया। एक युवक द्वारा इतनी मात्रा में शराब खरीदना कहीं ना कहीं अवैध शराब के विक्रय को बढ़ावा देना था।
इस पर पुलिस ने पकड़े गए आरोपी विवेक लोधी व ठेकेदार हरी सिंह शिवहरे निवासी पिछोर के विरूद्ध धारा 34,42आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है वहीं पकड़ी गई शराब को जब्त कर लिया है।
Social Plugin