इसके अलावा व्यापारियों का यह भी कहना था कि आज मूंगफली गीली आई है जिससे मूंगफली के दाम 1500-1600 क्विंटल बताये गये। इतने कम दाम क्यों? इस पर व्यापारियों का कहना है कि एक तो दिशावर में मूंगफली के दाम ढाई सो रूपए प्रति क्विंटल तक गिर गए हैं वहीं मंडी में आई मूंगफली सूखी न होकर गीली थी, परंतु जब व्यापारियों ने मूंगफली के इतने कम दाम लगाए तो किसान आक्रोशित हो उठे और उन्होंने मंडी प्रांगण में एकजुट होकर हंगामा खड़ा कर दिया।
कृषक जसराम धाकड़, ब्रजेश धाकड़ और प्रकाश धाकड़ ने बताया कि श्योपुर जिले में मूंगफली 3200 रूपए से लेकर 3300 रूपए में व्यापारी खरीद रहे हैं और कल शिवपुरी के व्यापारियों ने भी ऊंचे दामों में मूंगफली खरीदी, लेकिन आज व्यापारियों ने मूंगफली को गीला बताकर उनके दाम घटाकर 1500 रूपए लगाए। किसानों ने व्यापारियों पर आरोप लगाया कि वह कम दाम में उनकी मूंगफली खरीद रहे हैं जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है। इसी बात को लेकर व्यापारियों और किसानों में विवाद हो गया और व्यापारी खरीदी बंद कर वहां से चले गए।