
बताया गया है कि उक्त किशोरी का प्रेम-प्रंसग उक्त आरोपी बिल्लू से चल रहा था। जिस पर बीते रोज दोपहर में परिजनों के सो जाने पर उक्त किशोरी ने अपने प्रेमी को मिलने अपने ही घर बुला लिया। दोनों रौंमास में बिजी थी और आरोपी प्रेमी का दोस्त घर के बाहर पेहरा दे रहा था। तभी किशोरी की मां नीचे कमरे में आ गई।
जिस पर मां ने दोनों को संदिग्ध परिस्थति में देख लिया। मां चिल्लाई तो आरोपी मौके से भागने लगा जिसे परिजनों ने पकड़ लिया। आरोपी अपने आप को फंसा देखकर मां और बेटी के साथ मारपीट कर भाग गया। इस मामले में पुलिस ने किशोरी की रिपोर्ट पर दोनों आरोपीयों के खिलाफ धारा 354,452,323,34 ताहि, 7/8पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।