कल सांसद सिंधिया जिले में 3 दिवसीय दौरे पर, पढिए पूरा कार्यक्रम

0
शिवपुरी। क्षेत्रीय सांसद जननायक श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत आज दिनांक 05 सितम्बर मंगलवार को ग्वालियर से प्रात:10 बजे प्रस्थान कर अपरान्ह 12 बजे शिवपुरी आकर सर्वप्रथम शोक संतृप्त परिवारों से भेंट करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 1:00 बजे कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। उपरांत 2:00 बजे कोलारस में पोलिंग कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उनसे रूबरू होंगे।

उक्त जानकारी सांसद प्रतिनिधि,प्रवक्ता जिला कांग्रेस हरवीर सिंह रघुवंशी ने देते हुए बताया कि सायं 4:00 बजे लुकवासा में शोक संवेदना, उपरांत 4:30 बजे बदरवास पहुंचकर बदरवास ब्लॉक के पोलिंग कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। 

इसके बाद सायं 7:00 बजे बहगवां पहुंचकर बिनेका से वहगवां प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ का लोकार्पण करेंगे। उपरांत शिवपुरी आकर रात्रि 10 बजे गणेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम शिवपुरी में करेंगे।

सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया दौरे के क्रम में अगले दिन 06 सितम्बर बुधवार को सुबह 9:00 बजे बॉम्बे कोठी पर जनसम्पर्क, प्रात: 9:30 बजे जैन संत श्रीश्री 108 अजीत सागर महाराज के सतसंग में शामिल होंगे। 

इसके बाद शिवपुरी से प्रस्थान कर प्रात:11:00 बजे डबरा-दिनारा में शोक संवेदना, प्रात:11:30 बामौर-डामरौन में शोक संवेदना,12:00 बजे पिछोर पहुंचकर पिछोर ब्लॉक के बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं से सीधे रूबरू होंगे। 

उपरांत दोपहर 02:00 बजे खनियांधाना पहुंचकर खनियांधाना ब्लॉक के बूथ कार्यकर्ताओ की बैठक लेंगे, जहां सांसद श्री सिंधिया कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। उपरांत सायं 4:00 बजे मायापुर में शोक संवेदना, उपरांत बदरवास ब्लॉक के कुण्डाई में सायं 5:00 बजे एजवारा-कुण्डाई रोड का लोकार्पण उपरांत कोलारस आकर सायं 6:30 बजे ब्राम्हण एकता सम्मेलन में शामिल होंगे। 

ब्राम्हण सम्मेलन उपरांत सायं 7:30 बजे शिवपुरी आकर शिवपुरी शहर कांग्रेस की पोलिंग कार्यकर्ताओं की मीटिंग में भागीदारी करेंगे तथा कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। सांसद सिंधिया अपने इस तीन दिवसीय दौरे में क्षेत्र में जहां ग्रामीण एवं शहरी जनता को कई सौगात देंगे तथा कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा तथा प्रत्येक ब्लॉक के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से सीधे रूबरू होंगे। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!