
आयोजन समिति द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया है कि महान शिक्षाविद प्रोफेसर सिकरवार की स्मृतियों को सहेजने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष यह सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है। इस सम्मान समारोह में समाज-जीवन के विविध क्षेत्रों में नेपथ्य में रहकर, मौनभाव के साथ अपने रचनात्मक कार्यों के माध्यम से मानव मूल्यों के संवर्धन में अपना बेहतर योगदान देने वाले किसी व्यक्तित्व को हर साल यह सम्मान प्रदान किया जाता है।
इस बार यह सम्मान शिक्षा और सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में निर्धन, वंचित और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए नि:शुल्क शैक्षणिक मार्गदर्शन के साथ आर्थिक सहयोग प्रदान करने के उल्लेखनीय कार्य के लिए सेवानिवृत्त शिक्षक श्रीनारायण शर्मा को प्रदान किया जा रहा है।
गौरतलब हैै कि प्रोफेेेसर सिकरवार ने अध्यापन के प्रति एक प्राध्यापक के नाते एकनिष्ठ समर्पित प्रतिबद्धत्ता का जो जीवन जिया उससे प्रेरणा लेकर समाज में शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में अहर्निश सेवा-कार्य करने वाले व्यक्तित्वों का सम्मान करने की यह शुरुआत 2015 में उनकी जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में की गयी थी। उसी श्रृंखला में यह तीसरा सम्मान समारोह आज आयोजित होगा। आयोजन समिति ने शहर के प्रबुद्ध नागरिकों से दोपहर 03:30 बजे परिणय वाटिका में कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आव्हान किया है।