
जानकारी के अनुसार अमरसिंह पुत्र उम्मेद यादव उम्र 39 वर्ष निवासी हुसेनपुर ने बैराड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई कि रत्तीराम आदिवासी बीते कुछ दिनों से उसके कोडर वाले खेत पर कब्जा करना चाह रहा है। उसे मना करने पर वह हरिजन एक्ट लगाने की धमकी देता है।
बीते रोज जब उसे ऐसा करने से मना किया तो वह हल लेकर खेत में पहुंच गया और खड़ी फसल को हल से जोतकर नष्ट कर दिया। इस मामले में पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी रत्तीराम के खिलाफ धारा 447, 506 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।