
विदित हो कि 15 अगस्त को कांग्रेस कार्यालय पर झंडा वंदन के दौरान कुछ कार्यकर्ता विधायक शकुंतला खटीक और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीनस गोयल के व्यवहार से असंतुष्ट होकर कार्यक्रम का बहिष्कार करके चले गए थे। इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में बैठक आयोजित कर विधायक और ब्लॉक अध्यक्ष के खिलाफ विषवमन किया।
पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दासीराम अहिरवार ने बैठक में यहां तक कहा कि आगामी चुनाव में यदि शकुंतला खटीक को टिकट मिला तो उनकी जमानत जब्त हो जाएगी। पार्टी से बाहर निकाले गए कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने श्री अहिरवार की उक्त टिप्पणी का समर्थन किया था।