यादव समाज ने मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

बैराड़। बैराड नगर परिषद क्षेत्र के अमरोदा सिद्ध स्थान बेरबाबडी मंदिर पर यादव समाज द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया। चल समारोह सिद्ध स्थान बेरबावडी से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुये बैराड़ तालाब तक होते हुये वापस सिद्ध आश्रम की ओर निकला। डॉ. तुलाराम यादव एव विजयसिंह यादव ने बताया कि दिनांक 16.08.2017 को यादव समाज द्वारा श्रीकृष्ण महोत्सव मनाया जाएगा जिसमें जिले एवं सभाग से यादव बंधु आऐं। 

महोत्सव के अंतर्गत समाज सुधार एवं समाज के मेधावी बच्चों के सम्मान  16 अगस्त 2017 को चल समारोह के रूप में समस्त यादव बंधु एकत्रित होकर बैराड तक आये एवं बैराड से लोटकर अमरौदा मंदिर पर चल समारोह का समापन होगा। समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह यादव समाज की कुरूतियों को दूर करने की बात कहीं साथ सभी समाज बन्धुओं का एकजुट रहना चाहिए। 

कार्यक्रम के पश्चात समस्त समाज बंधुओं को सहभोज रखा गया है। कार्यक्रम में समस्त यादव बंधुओ से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। ब्राह्मण समाज द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया स्वागत कर्ता में ब्राह्मण समाज अध्यक्ष प्रदीप त्रिवेदी, पुरषोत्तम पिपरोदा, अखिल ककरौआ, एन.पी.शर्मा, माताचरण शर्मा, डॉ. प्रदीप भारद्वाज, धीरज व्यास विनोद मडेनिया, राजकुमार सुनील मुदगल, सुनील तिवारी, देवेन्द्र पाराशर, नवलकिशोर टम्पे, दीनू कुपरेडा, अजय बनवारीपुरा, जीतू गसमानी, प्रणव शुक्ला आदि लोग उपस्थित थे।